स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार शनाया कपूर, फोटो देख हो जाएंगे घायल

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी ने एक और टैलेंट शनाया कपूर की घोषणा की है। एजेंसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी है कि‍ शनाया कपूर जल्द ही स्क्रीन पर कब्जा करने आ रही है। वह इस जुलाई में धर्मा मूवीज के साथ अपनी पहली फिल्म की यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है।

एजेंसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा किया है कि‍ उसके उत्साह, निश्चिंतता, लचीलता और चमक के साथ #ShanayaKapoor जल्द ही स्क्रीन पर कब्जा करने के लिए तैयार है। वह इस जुलाई में @Dharmamovies के साथ अपनी पहली फिल्म की यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है। फिल्म की घोषणा जल्द हो सकती है।