रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव की कार्ययोजना पर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की। बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को गुजरात से ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वर्ष 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा आरंभ की थी, जो 5 अप्रैल को समाप्त हुई थी। बैठक में अमृत महोत्सव के संदर्भ में चर्चा की गई। 12 मार्च को यह महोत्सव साबरमती से प्रारंभ होगा और 241 मील की दूरी तय करने के बाद दांडी में इसका समापन होगा। सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे।