पुलिस मुख्यालय ने त्योहारों पर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने शब-ए-बरात और होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश सभी एसएसपी और एसपी का दिया है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में शनिवार कोराज्य के सभी एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि होलिका दहन और शब-ए-बरात 28 मार्च को और 29 मार्च को होली का त्योहार है।

ऐसे अवसरों पर असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने के लिए अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। साथ ही होली पर्व पर बड़ी मात्रा में गैरकानूनी जहरीली शराब का निर्माण और बिक्री की जाती है।पत्र में कहा गया है कि इस वर्ष भी बड़ी मात्रा में गैरकानूनी शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना है। ऐसे में एसएसपी और एसपी अपने-अपने जिले में विशेष सतर्कता बरतें। साथ ही पूर्व में मामलों में संलिप्त दागियों पर कड़ी नजर रखते हुए एहतियात बरतें और आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करें।