सुनील कमल
हजारीबाग। झालसा के निर्देशन में जिले के डेमोटाड़ स्थित बिरहोर कॉलोनी में जागरुकता शिविर लगाया गया। अधिवक्ता भैया मुकेश कुमार ने बिरहोरों को उनके कानूनी अधिकार की जानकारी दी। बाल मजदूरी रोकने के उपाय बताये।
यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल ने बिरहोरों के बीच साफ सफाई, महामारी में सुरक्षा के उपाय, साबुन का इस्तेमाल, पोषण युक्त आहार, सरकारी योजनाओं का लाभ, रोजगार के अवसर की जानकारी दी।
बिरसा शिशु विद्यालय के शिक्षकों ने बिरहोरों के बीच बिस्कुट, फल, खाने की अन्य सामग्री बांटे। बिरहोरों ने भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर को सराहा। अपनी परेशानी भी सबसे समक्ष खुलकर रखीं।