झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने 24 घंटे में मांगी पारा शिक्षकों की हाजिरी

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने 24 घंटे में पारा शिक्षकों की हाजिरी का आंकड़ा मांगा है। इस बाबत परिषद के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यकम पदाधिकारी को 24 मार्च को पत्र लिखा है।

दरअसल, पारा शिक्षक एवं मॉडल स्कूल के शिक्षकों का मार्च, 2021 का मानदेय भुगतान होली के त्यौहार से पूर्व किया जाना है। इसके मद्देनजर 12 मार्च, 2021 के पत्र के आलोक में पारा शिक्षकों के मार्च, 2021 के मानदेय की गणना करने का निर्देश दिया गया है।

प्रशासी पदाधिकारी ने लिखा है कि उक्त आलोक में पारा शिक्षक एवं मॉडल स्कूल के शिक्षकों का मार्च, 2021 के भुगतान के लिए नियमानुसार, सत्यापन के बाद क्रियाशील पारा शिक्षक एवं मॉडल स्कूल के शिक्षकों के सही आंकड़े पीएफएमएस पोर्टल पर 25 मार्च, 2021 तक निश्चित रूप से अपलोड किया जाय। ताकि इनका मानदेय भुगतान अविलंब किया जा सके। साथ ही भुगतान एवं अपलोड की सूचना अधोहस्ताक्षरी को पत्र के माध्यम से सूचित करे।