नंदकिशोर दास
बेगूसराय। शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से सर्वोदय नगर के सुखदेव सभागार में अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया गया। इसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि जिंदगी में खुशी और दुख दोनों भाई के रूप में आते हैं। इसलिए जीवन में सबों को हसमुख रहना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 12 जुलाई, 2012 को निर्णय लिया था कि हर साल 20 मार्च को खुशियों भरा अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया जाएगा। हर आदमी को खुशी भरे शब्दों में उनको सम्मान किया जाएगा।
सुखदेव स्मारक द्वार पर महादलित के बीच उनके बच्चे को चॉकलेट, बिस्किट खिलाकर खुशी मनाई गयी। कार्यक्रम में महिला सेल की सचिव सुनीता देवी ने कहा कि खुशी मना कर हम सब को अच्छा लगता है। इसलिए हम सबको समाज में मिलजुल कर रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ शेखर चौरसिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस है। इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस।
डॉ चौरसिया ने कहा कि भूटान ने विश्व को बताया कि मनुष्य जीवन के लिए खुशी सबसे बड़ी चीज है। वहां राष्ट्रीय और सामाजिक संपन्नता मापने के लिए ग्रॉस हैप्पीनेस इंडेक्स तैयार किया गया है। इससे प्रेरणा लेकर संयुक्त राष्ट्र ने 1 दिन खुशी को समर्पित करने का निर्णय लिया। यह विश्व लेवल पर खुशी दिवस मनाई जाती है। इस अवसर पर छात्रा आसमा, विकास कुमार अधिवक्ता, राजेंद्र महतो जेपी सेनानी, छात्रा अनाया कुमारी अनेकों बच्चों ने खुशी दिवस मनाई।