नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या के बीच एक अच्छी खबर। कोरोना वैक्सीरन के दाम में कमी हो सकती है। यह 200 रुपये से भी कम हो सकती है। फिलहाल निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 250 रुपये है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,285 नए मामले आये हैं। इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,08,846 हो गई है। 117 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,58,306 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,97,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,53,303 है।
कोरोना महामारी के बीच देश में वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। अब तक देश में 2,61,64,920 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन की कीमतों पर फिर से बातचीत की है। अब यह कीमत 200 रुपये से भी कम होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि वैक्सीन की कीमत अब 200 रुपये से भी कम होगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश के किसी भी राज्य में वैक्सीन की कमी नहीं है। बता दें कि भारतीय वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की कीमत 250 रुपये प्रति डोज रखी गई है। जिनमें 150 रुपये वैक्सीन की कीमत और 100 रुपये सर्विस चार्ज है। इस कीमत पर भारत में प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।