नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग हुए गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमिया के हजारी मोड़ के निकट बोकारो उत्पाद विभाग ने नकली शराब फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से रोहित प्रजापति एवं दीपक पासवान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री संचालक मौके फरार हो गया है।

उत्‍पाद विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। हजारी मोड़ के निकट लड्डू बनाने वाली फैक्ट्री के समीप एक घर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने छापेमारी कर पांच कार्टूनों में भरे हुए 750 एमएल के अलग अलग ब्रांडों के 60 बोतल नकली शराब, आरएस, मैकड़ावैल सहित विभिन्न ब्रांडों के 500 रैपर एवं 500 ढक्कन, 70 कार्टूनों में भरे हुए विभिन्न साईज के खाली बोतल, 5 लीटर कैरामेल, 35 लीटर के एक जार में भरा हुआ स्प्रिट एवं 20 लीटर के 10 जार में भरा हुआ पानी बरामद किया है।

कुमार ने बताया कि सभी सामानों को जब्त कर बोकारो ले जाया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों पर विभिन्न उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी।