सभी राजनीतिक दलों में सवर्ण मोर्चा के गठन की उठी मांग

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को सवर्ण मोर्चा की बैठक हुई। इसमें संगठन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। इसकी अध्यक्षता जमुआ के उपप्रमुख चंद्रशेखर राय ने की। संचालन योगेश कुमार पाण्डेय ने किया।

मौके पर चरघरा की मुस्कान और तीसरी योगिया पहाड़ी में अनीश हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने, सभी दलों से सवर्ण मोर्चा का गठन करने, सरकार से सवर्ण आयोग का गठन करने, सवर्ण समाज की संख्या वाले पंचायत को आरक्षित कोटे में रखने का विरोध करने और गांव स्तर पर सवर्ण सेना का गठन करने सहित कई निर्णय लिये गए।

24 मार्च को जमुआ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। स्वर्ण ग्रामों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिला परिषद के नए सीमांकन का विरोध करने और सन्गठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सुरंजन सिंह, अजीत राय, सुधीर द्विवेदी, प्रवीण राय, कुणाल कुमार, विकास कुमार मिश्र, पवन सिंह, सूचित सिंह, सुनील कुमार राय, योगेश कुमार पाण्डेय, नितेश कुमार उर्फ राजा, मारुतिनंदन पाण्डेय, सुधीर सिन्हा, रंजन कुमार सिंह, सचिन कुमार राय, पवन तनय, विनय सिंह सहित कई लोग थे।