नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आजादी की 100वीं वर्षगांठ पर 2048 के 39वें ओलिंपिक खेलों की मेजबानी का लक्ष्य बनाया है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी।
बजट भाषण में दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ओलंपिक खेलों के शुरू होने के बाद से उसकी मशाल कभी दिल्ली में नहीं रुकी। हम खेल के स्तर पर दिल्ली को ऐसा बनाएंगे कि ओलंपिक खेलों से पहले 2048 में दिल्ली में इतना आत्मविश्वास हो, जिससे उस वक्त होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए दिल्ली बिडिंग कर सके। सिसोदिया ने बताया कि इसे साथ ही कम से कम 10 खेल क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता तैयार करने का भी लक्ष्य रखा गया है।