ममता बनर्जी को एक और झटका, विधायक देवश्री राय ने तृणमूल को कहा अलविदा

अन्य राज्य
Spread the love

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। उनकी पार्टी की एक और विधायक देवश्री राय ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को देवश्री ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 सालों से वह रायदिघी से विधायक रही हैं। पार्टी ने उन्हें लोगों की सेवा का मौका दिया। इसके लिए आभारी हैं। उन्होंने लिखा है कि वह तृणमूल कांग्रेस से अपने हर तरह के संबंध को आज से खत्म कर रही हैं।

पार्टी ने उन्हें कोई पद नहीं दिया है इसलिए कोई पद छोड़ने का सवाल नहीं उठता। उल्लेखनीय है कि देवश्री राय के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। वह लम्बे समय से भाजपा नेताओं के संपर्क में रही हैं जिसकी वजह से इस बार तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें  टिकट नहीं दिया है। इसके बाद उनका पार्टी छोड़ना लगभग तय माना जा रहा था।