बिना सहमति राशनकार्ड दूसरी जन वितरण प्रणाली की दुकान में ट्रांसफर

झारखंड
Spread the love

  • ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, सौंपा ज्ञापन

लातेहार। ग्रामीणों का राशनकार्ड बिना सहमति के दूसरी जन वितरण प्रणाली की दुकान में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसपर उन्‍होंने आपत्त‍ि‍ जताई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इसे पुरानी दुकान में वापस कराने की मांग की है।

यह मामला जिले के चंदवा प्रखंड की कामता पंचायत के ग्राम भुसाढ के भंडारगढ़ा का है। कार्डधारियों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जन वितरण प्रणाली दुकानदार सिद्धेश्वर गंझु ने चालाकी और मिलीभगत कर कामता लैम्पस से हम लोगों की इच्छा के विरुद्ध अपनी राशन दुकान में कार्ड ट्रांसफर करा लि‍या है। इससे उन्‍हें काफी परेशानी हो रही है।

कार्डधारि‍यों ने सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान के साथ कार्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में दुकानदार सिद्धेश्वर गंझु के यहां से राशनकार्ड कामता लैम्पस ट्रांसफर कराने का अनुरोध कि‍या गया। कार्डधारियों ने कहा कि कामता लैम्पस से राशन उठाव करने में हमें सुविधा होती है। हम सभी कामता लैम्पस से ही राशन उठाव करेंगे। उन्‍होंने राशनकार्ड वहां ट्रांसफर करने की मांग की।

कार्डधारकों में विष्णी देवी, उर्मिला देवी, सोमरी देवी, सीतली देवी, सीतामनी देवी, सनीचरि‍या देवी, रीना देवी, राजो देवी, राजकुमारी देवी, फूलो देवी, मुनिया देवी, मंत्रीमा देवी, बोलको देवी, दानी देवी, धनपतिया देवी, फजीहतिया देवी, हरि भोक्ता, जमुनी देवी,, झुमरी देवी, किस्मतिया देवी, लक्ष्मी देवी, मंगरी देवी, जमुनी देवी, मालती देवी, मानती देवी, रूपंती देवी, सीता देवी, सोहरीदेवी, स्वाति देवी व अन्य शामिल हैं। ज्ञापन में दिलीप गंझु, कलावती देवी, कपिल गंझु, दिलीप गंझु, उर्मिला देवी, रूदा देवी,  विशु गंझू, धरमी देवी, चांदो देवी, फूलों देवी, संजय गंझु, अंनु गंझू, सीताराम गंझु समेत कई कार्डधारियों के हस्ताक्षर हैं।