टाटा स्टील में संपन्न हुआ उत्पादकता सप्ताह

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील द्वारा हर साल फरवरी में उत्पादकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस साल उत्पादकता सप्ताह की शुरुआत 12 फरवरी को हुई थी, यह 18 फरवरी को संपन्न हो गया। पिछले सप्ताह में ‘प्रोडक्टिविटी एन्हांसमेंट फ्री एडॉप्शन ऑफ एजाइल वर्क सिस्टम्स’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें कई शॉर्ट वीडियो कॉन्टेस्ट, ऑनलाइन क्विज, प्रोडक्टिविटी कॉन्टेस्ट आदि हुए।

इस साल यह कार्यक्रम एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया। समापन समारोह में पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों की घोषणा की गई।

प्रबल घोष, वाईस प्रेसिईट (शेयई सर्विसेज) और सतीश कुमार सिंह, महासचिव, टाटा वर्कर्स यूनियन समारोह के दौरान क्रमशः मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि थे। सुरेश बीआर, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट व कंट्री हेड एचआर, बॉश इंडिया, एमआर डी चंद्रशेखर, सचिव, अखिल भारतीय इंटक सह महासचिव आंध्र प्रदेश व तेलंगाना राज्य शाखा और अध्यक्ष, आईटीसी बोलाराम यूनियन (हैदराबाद) और प्रो कृपा शंकर, पूर्व उप-कुलपति, उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय एवं पूर्व उप-निदेशक, आईआईटी कानपुर समापन समारोह के मुख्य वक्ता थे।