सुशांत राजपूत की मौत मामले की जांच तय समय में पूरा करने की मांग वाली याचिका खारिज

नई दिल्ली मुंबई
Spread the love

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्धावस्था में मौत के मामले की जांच तय समय में पूरा किए जाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है। चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते हैं, आप हाईकोर्ट जाइए।

याचिका पुनीत ढांडा ने दायर की थी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील विनीत ढांडा ने कहा कि सुशांत का परिवार और लाखों प्रशंसक इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि उनकी मौत की गुत्थी सुलझे। याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। इस आदेश को पांच महीने से ज्यादा हो गए। उसके बावजूद सीबीआई की जांच पूरी नहीं हुई है।

याचिका में कहा गया है कि सीबीआई जिम्मेदारीपूर्वक काम नहीं कर रही है। हत्या जैसे गंभीर मामलों में कानून के मुताबिक 90 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल करना होता है लेकिन इस मामले में सीबीआई अनावश्यक देरी कर रही है। इससे हमारी न्याय व्यवस्था का मजाक बन गया है। याचिका में सीबीआई की ओर से जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने की मांग की गई है।