नगरवन कपरी नाला पर जल्‍द बनेगी पुलिया, निरीक्षण करने पहुंचे अफसर

अन्य राज्य देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। सूबे के जशपुर स्थित कपरी नदी पर पुलिया बनने का सपना जल्‍द साकार होने वाला है। इसके निर्माण के लिये विभागीय प्रक्रिया तेज कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने स्थल का मुआयना करते हुए तकनीकी कार्रवाई शुरू दी दी है। इसके बन जाने से सैकड़ों गांव के ग्रामीणों को सहूलियत होगी। बरसात के दिनों में भी भक्‍त नगरवन मंदिर पूजा करने जा सकेंगे।

विदित हो कि‍ संसदीय सचिव और विधायक यूडी मिंज ने नगरवन शिव मंदिर स्थित कपरी नदी में पुलिया निर्माण की घोषणा की थी। श्री मिंज ने आगामी बजट में पुलिया स्वीकृति के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा है। विभाग ने बनने वाली पुलिया की लंबाई, चौड़ाई सहित अनुमानित लागत का स्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

मुआयना करने पहुंचे एसडीओ ललित कुमार भोई ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जल्द ही निर्माण संबंधी दस्तावेज और कार्य लागत बनाकर संसदीय सचिव को अवगत कराते हुए शासन-प्रशासन को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा। इसकी स्वीकृति मिलते ही अन्य विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू की गई विभागीय प्रक्रिया की जानकारी मिलते ही दर्जनों गांव के ग्रामीणों में उम्मीद का किरण जग गई। उन्‍होंने विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक की सकारात्मक सोच और पहल रंग ला रही है।

बतातें चलें कि कुनकुरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडांड़ के पास नगरवन मंदिर है। यहां काफी संख्‍या में भक्‍त आते हैं। हालांकि पहुंच मार्ग बारिश के दिनों में जलमग्‍न हो जाता है। इससे भक्‍तों को परेशानी होती है। कुछ दिनों पूर्व ही विधायक एवं संसदीय सचिव ने पुलिया निर्माण करने और मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी। पुलिया के बन जाने से बारिश के दिनों में भी यहां पंहुचना आसान हो जाएगा।

विधायक ने कहा कि ग्रामीणों का निमंत्रण मिलने पर वे नगरवन मंदिर जाने को उत्सुक थे। वहां जाकर पाया कि आत्मिक शांति के लिए यह सर्वोत्तम जगह है। हालांकि वहां की व्यवस्थाएं देखकर लगा कि बारिश के दिनों में शिवभक्त जल अर्पण करने में तकलीफ उठाते होंगे। पुलिया बन जाने पर उनकी समस्या कम हो जाएगी। इसके बाद इस दिशा में प्रयास शुरू किया।