म्यांमार : ट्विटर और फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम पर भी रोक

दुनिया
Spread the love

यंगून। म्यांमार में तख्तापलट होने के बाद और आंग सान सू की की गिरफ्तारी के चलते लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनों को रोकने के लिए प्रशासन ने फेसबुक और ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी रोक लगा दी है।

सेना की सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि लोग इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग गलत सूचना देने के लिए कर रहे हैं। शुक्रवार रात से यांगून में लोग घरों पर लाल झंडे लगाकर, लाल रिबन लगाकर, लाल गुब्बारे लगाकर और खुद लाल कपड़े पहनकर आंग सान सू की के प्रति समर्थन जता रहे हैं।

सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को देश के डॉक्टरों और सरकारी अधिकारियों के बड़े वर्ग का भी समर्थन हासिल हो चुका है। इन लोगों ने अवज्ञा आंदोलन में शामिल होते हुए काम करना छोड़ दिया है।