धनबाद। रेल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर। मैनुअल पास और पीटीओ लेने की अवधि बढ़ा दी गई है। अब वे 28 फरवरी तक इसे ले सकते हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रवक्ता एनके खवास ने बताया कि धनबाद रेल मंडल कार्यालय में 4 फरवरी को यूनियन और रेल प्रशासन के साथ पीएनएम मीटिंग हुई थी। इसमें यूनियन द्वारा यह मुद्दा उठाया गया था। रेलवे बोर्ड दिशा निर्देश के अनुसार मैनुअली पास और पीटीओ फरवरी के अंत तक कर्मचारियों को निर्गत करने की मांग की गई थी।
रेल प्रशासन ने 28 फरवरी तक मैनुअल पास और पीटीओ जारी करने का 5 फरवरी को आदेश जारी किया। इसकी प्रतिलिपि पीएनएम इंचार्ज डीके पांडेय को भी दी गई है। इस आदेश से रेल कर्मचारियों में बहुत राहत मिलेगी। रेल कर्मियों में खुशी की लहर है। यूनियन के डीके पांडेय, ओपी शर्मा, मोहम्मद ज्याउद्दीन. टीके साहू, एके दा और सोमेन दत्ता ने इसपर खुशी जाहिर की।