कोडरमा। चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी चला रहा ड्राइवर अंदर बेहोश हो गया। यह घटना झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना रोड़ पर 11 फरवरी को हुई।
जानकारी के मुताबिक रांची-पटना रोड़ पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई। इस दौरान स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी के अंदर की बेहोश हो गया। दरवाजा लॉक था।
हालात देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ा। ड्राइवर को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। लोगों ने खुद ही पानी और बालू डालकर स्कॉर्पियो में लगी आग को बुझा दिया।
कोडरमा के चराडीह निवासी ड्राइवर सतीश कुमार स्कॉर्पियो लेकर तिलैया से बरही की ओर जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी बैंक ऑफ इंडिया के सामने रुकी और उसमें से धुआं निकलना शुरू हो गया। लोगों को समझ में आता इससे पहले ही गाड़ी के अगले हिस्से में आग लग गई।