किसानों को मोबाइल मैसेज से मिलेगी मौसम पूर्वानुमान की जानकारी

झारखंड मौसम
Spread the love

जमशेदपुर। किसानों को मोबाइल मैसेज से मौसम पूर्वानुमान की जानकारी मिलेगी। इससे कुईयानी पंचायत के एक हजार से ज्यादा ग्रामीण लाभांवित होंगे। नाबार्ड के उप महाप्रबंधक एसआर पांडा ने यहां मौसम केंद्र का उद्घाटन किया।

इस केंद्र के माध्यम से परियोजना क्षेत्र के 1000 से ज्यादा किसानों को मौसम संबंधित पूर्व सूचना मोबाइल मैसेज के माध्यम से प्राप्त होगी। इससे उन्हें कृषि संबंधित गतिविधियों के निर्धारण एवं क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी।

ज्ञात हो कि कुईयानी जलछाजन परियोजना के अंतर्गत कुईयानी पंचायत के 12 गांव में जल एवं भूमि संरक्षण, सबंर्द्धन संबंधित विभिन्न कार्य किया जा रहा है। इसके क्रम में तालाब, छोटे चैक डेम, सिंचाई नाला इत्यादि के निर्माण तथा उन्नत खेती, सब्जी उत्पादन इत्यादि को बढ़ावा दिया जाना है। इस परियोजना की लागत 3.130 करोड़ है। परियोजना अवधि 5 वर्ष है।

भ्रमण के दौरान श्री पांडा ने कृषि विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बोड़ाम प्रखंड के बंगोई गांव में स्थापित ड्रिप इरीगेशन एवं स्प्रिंकलर का निरीक्षण किया। मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर ने परियोजना क्षेत्र में लोगों में ड्रिप और स्प्रिंकलर के प्रयोग के प्रति जागरुकता लाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिला कृषि सह उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी ने कृषि ऋण माफी योजना की जानकारी देने के साथ-साथ परियोजना क्षेत्र में कृषि एवं उद्यान विकास हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भूमिहीन ग्रामीण बेरोजगार युवक को वेजिटेबल कार्ट भी दिया गया। मौके पर टाटा स्टील फॉर रूरल डेवलपमेंट के अनंत सिंह और अन्य उपस्थित थे।