– घायल व्यवसाय अस्पताल में भर्ती
छपरा। जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदहा गांव के पास गिट्टी व्यवसाई को चाकू मारकर अपराधियों ने गुरुवार की रात में लूट का प्रयास किया। लूट में विफल रहने पर अपराधियों ने व्यवसाई को चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया।
घायल व्यवसायी खरीदहा गांव निवासी अक्षय कुमार सिंह बताए गए हैं।
उनकी भेल्दी नहर के पास शक्ति ट्रेडिंग नामक गिट्टी, बालू, सीमेंट की दुकान है। रात में वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के समीप ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया तथा लूटपाट करने का प्रयास करने लगे। उनके शोर मचाए जाने पर अपराधियों ने उनके मुंह पर ही चाकू मार दिया और फरार हो गए। शोर मचाए जाने के कारण आस-पास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और अपराधियों का पीछा किया। अपराधी भागने में सफल रहे । घायल व्यवसाई का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।