रांची। जल संसाधन विभाग देवघर के अधीन साहेबगंज जिला अंतर्गत गंगा नदी के दाएं तट पर शोभापुर गांव (कमलेन बगीचा) में (NH-80 के निकट) 300 मी लंबाई में Protection work for Land Slide का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य पर आठ करोड़ चौदह लाख बयालिस हजार रुपये खर्च होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।
बारिश के कारण होने वाले कटाव को रोकना है
निर्माण कार्य का मकसद बारिश के कारण होने वाले कटाव को रोकना है। क्षेत्रीय कटाव निरोधक समिति द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक में राज्य तकनीकी सलाहकार समिति (TAC) एवं योजना समीक्षा समिति (SRC) द्वारा अनुशंसित योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
दिसंबर में हुई बैठक में सहमति दी गई थी
3 दिसंबर 2020 को संपन्न राज्य तकनीकी सलाहकार समिति की अनुशंसा के आलोक में योजना समीक्षा समिति की बैठक में मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, देवघर के प्रक्षेत्राधिन विषयांकित योजना के कार्यान्वयन की सहमति दी गई है। इसके आलोक में मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, देवघर द्वारा इस कार्य का तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर रुपए 814.42 लाख का प्राक्कलन प्रशासनिक स्वीकृति के लिए उपलब्ध कराया गया है।
होंगे ये निर्माण
टीएसी एवं एसआरसी की अनुशंसा के आधार पर इस योजना के तहत 300 मीटर लंबाई में Nylone crate, Sand filling, Geotextile Filter, Iron Crated boulder और 300 मीटर की लंबाई में Sheet Piling का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उक्त प्रस्तावित कार्य गंगा पंप नहर प्रमंडल, साहेबगंज द्वारा कराया जाएगा। मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, देवघर इसके नियंत्री पदाधिकारी होंगे। प्रस्तावित कार्य 2021-22 में पूर्ण कराया जाएगा।