किसानों के प्रति केंद्र सरकार असंवेदनशील: अजीत पवार

मुंबई
Spread the love

मुंबई। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने केंद्र सरकार पर किसानों को लेकर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। पवार ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन कर रहे हैं और सरकार की ओर से उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है।

अजीत पवार ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली की सीमा पर किसानों शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में महाराष्ट्र के लातुर जिले की महिला किसान की भी मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है। इसके उलट केंद्र सरकार की ओर से इन किसानों को खलिस्तानी, देशद्रोही, राष्ट्रविरोधी ठहराने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन खत्म करने के लिए कीलें ठोंकी जा रही हैं। अजीत पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को लोकशाही खत्म करने की राह नहीं देखना चाहिए और तत्काल प्रदर्शनकारी किसानों से चर्चा करना चाहिए। 

अजीत पवार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नाना पाटोले के इस्तीफे से महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है।