युवा प्रीमियर लीग सीजन 5 की विजेता बनी बालाजी चैलेंजर की टीम

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा के तत्‍वावधान में चल रहे युवा प्रीमियर लीग सीजन 5 की विजेता बालाजी चैलेंजर की टीम बनी। रविवार को खेले गये फाइनल मैच में उसने श्याम सुपर किंग्स को हरा दिया।

रांची के कांके स्थित एग्रीकल्चर मैदान में सुबह 8 बजे से पहला सेमीफाइनल मैच श्याम सुपर किंग्स बनाम कृष्णा समशर्स के बीच खेला गया। श्याम सुपरकिंग्स बल्लेबाजी करते हुए 126/6 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा समशर्स की टीम 74 रन पर सिमट गई और 50 रनों से मैच हार गई। मैच जीतकर श्याम सुपरकिंग्स ने फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल बालाजी चैलेंजर वर्सेस श्री जीन रॉयल के बीच खेला गया। बालाजी चैलेंजर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 150/7 रन बनाई। जवाबी पारी में लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी श्री जीन रॉयल की टीम 124/8 रन बना पाई। यह मैच 26 रनों से श्री जीन रॉयल की टीम ने जीत लिया। बालाजी मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश की।

दोनों सेमीफाइनल मैच होने के बाद फ्रेंडली मैच पोली कैप और प्रेसिडेंट 11 के बीच खेल गया।

फाइनल मैच श्याम सुपर किंग्स और बालाजी चैलेंजर के बीच खेला गया। बालाजी चैलेंजर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/5 रन बनाई। जवाबी पारी में श्याम सुपरकिंग की टीम 156/7 पर सिमट गई और 7 रन से मैच हार गई।

मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच में बालाजी से रोहित सरावगी मैन ऑफ द मैच रहे। मैन ऑफ द सीरीज उमंग सुल्तानिया रहे। बेस्ट बैट्समैन रोहित सरावगी, बेस्ट बॉलर अंकित जालान रहे। सभी को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। विनर एवं रनर टीम के खिलाड़ियों को टॉफी, गोल्ड मेडल और इनाम दिया गया।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष लोधा, सचिव अमित चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि युवा जोश के कारण युवा प्रीमियर लीग 5 का सफल आयोजन हुआ। लीग के संयोजक प्रवीन जैन छाबड़ा, मुकेश जाजोदिया, रवि आनंद नटवर बाजोरिया और मंच के खेलकूद प्रभारी अखिल टिकमनी, सनी केडिया थे।मैच को सफल बनाने में मंच के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष सचिव पदधारियों और मंच परिवार पूरा सहयोग मिला।

झारखंड प्रांतीय सम्मेलन के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष एव सचिव प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष नेहा पटवारी, रोहित सारडा, परेश गटानी, प्रकाश दलानिया, मयंक बुधिया, बंटी चौधरी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जाजोदिया, राहुल मारू, वरुण जालान, विष्णु प्रसाद, प्रभात साबू, मुकेश काबरा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य मनोज कल्याणी, दिलीप साबू और भी मंच परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे।