रांची। रांची स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अधिग्रहण केंद्र (सीएसी) ने केयर हेल्थ इंश्योरेंस के सहयोग से अरगोड़ा में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की शुगर, बीपी, पल्स आदि की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य आम लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक करने साथ पीपीएफ, सुकन्या निधि योजना जैसी सरकारी प्रमुख निवेश/बचत योजनाओं की जानकारी देना था।
इस अवसर पर उत्तरी मंडल प्रमुख रति कांत त्रिपाठी ने कहा कि हमें अपने और अपनों के स्वास्थ्य के बारे में सचेत रहने की जरूरत है। बैंक ने आवास ऋण, वाहन ॠण, एमएसएमई ऋण, क्रेडिट कार्ड, बचत खाता, चालू खाता इत्यादि के बारे में जानकारी दी। दक्षिणी मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक संजय सुमन ने सरकारी सामाजिक योजनाएं (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) के बारे में बताया। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के बारे में भी बताया।
ग्राहक अधिग्रहण केंद्र के प्रमुख केआर श्रीवास्वत ने कहा कि हम कॉलोनीवासियों के लिए ऑन द स्पाट खाता खोलने की पेशकश कर रहे हैं। स्वास्थ्य बीमा योजना पीएनबी प्लेटिनम, फैमिली फ्लोटर हेल्थ प्रोडक्ट के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन आरके श्रीवास्तव और पिनाकी दास ने किया। उक्त मौके पर मुख्य प्रबंधक संजय सुमन, अमित कुमार, अरगोड़ा शाखा से मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार, अजय दास, सीएसी की तरफ से सुश्री संध्या लकड़ा, सुश्री प्रीति कुमारी और केयर हेल्थ इंश्योरेस की तरफ से कृष्णा किशोर, सरोज वर्मा, संदीप कुमार भी उपस्थित थे।