DSE के औचक निरीक्षण में गायब मिले प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक, वेतन बंद

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसई) ने जिले के जमुआ प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण शनिवार को किया। वे कई उत्क्रमित मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय गये। इस दौरान आधे दर्जन से अधिक सरकारी एवं पारा शिक्षकों अनुपस्थित मिले। उन्‍हें शो कॉज कि‍या। अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया। बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही।

डीएसई ने बताया कि प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोरंजो में दो सरकारी शिक्षक सहित पारा शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्यामसिंह नावाडीह में सरकारी शिक्षक ज्योति कुमार शर्मा, पारा शिक्षक हेमंती कुमारी, भक्तु राणा अनुपस्थित थे। मध्य विद्यालय कुसैया के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद राम गुप्ता बिना सूचना के गायब थे।

डीएसई ने कहा कि शिक्षक विनोद राम गुप्ता अपने कार्यो का निर्वाहन सही से नहीं करते हैं। स्कूल मनमाने तरीके से संचालि‍त करने, समय पर स्कूल नहीं आने संबंधी कई शिकायत ग्रामीणों ने लिखित एवं मौखिक तौर पर दी है। इसका सत्यापन करने के लिए औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई सारी शिकायत सही पाई गई। इतना ही नहीं शिक्षकों की उपस्थिति पंजी भी प्रधानाध्यापक अपनी अलमीरा में बंद कर रखते हैं। इससे अन्य शिक्षकों को हाजरी बनाने में परेशानी होती है।

श्री कुमार ने मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता को गैर हाजिर मिले शिक्षकों को शो कॉज करते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रबंधक समिति अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर के मध्याह्न भोजन का चावल एवं अन्य खाद्द सामग्री को पैकेटिंग कर बच्चों के बीच वितरण करें। पैकेटिंग में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करें। अब विभिन्न प्रखंडों का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।

श्री कुमार कहा कि सभी शिक्षक कोविड-19 का पालन करते हुवए समय पर स्कूल में रहना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर दंडनात्मक कार्रवाई होगी। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता, शिक्षक अजित कुमार राय, बिट्टू कुमार आदि उपस्थित थे।