लोहरदगा। जिले की कुड़ू थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसे लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। फुटेज के आधार पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की है। इस संबंध में कुड़ू के अंबेडकर नगर टावर मोहल्ला निवासी संजय कुमार ने आवेदन दिया है।
संजय ने आवेदन में कहा है कि 20 दिसंबर को वे सपरिवार जरूरी काम से हजारीबाग गए थे। 23 दिसंबर की मध्य रात्रि चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवर, नकद और एक कैमरा चोरी कर ली। 24 दिसंबर की सुबह उनके भाई निरंजन कुमार ने इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना पाकर वे घर पहुंचे। कुड़ू पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की।
इस दौरान मुहल्ले में रहने वाले पप्पू अग्रवाल के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराया। इसके आधार पर शुरुआती जांच में पुलिस ने करंज टोली निवासी संतोष सिंह को पकड़ा। उसे एक ही दिन में छोड़ दिया। पूछने पर पुलिस ने बताया कि फुटेज से उसका चेहरा नहीं मिलता है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि फुटेज में चेहरा उसी का है। इस बारे में पुलिस को संकेत देने के बाद भी उन्होंने कार्रवाई में कोई रुचि नहीं दिखाई।
पीड़ित ने लिखा है कि घटना घटे 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की। आए दिन कुड़ू में घर में चोरी की घटना घट रही है। लोगों का कहना है कि फुटेज के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है। ऐसे में वे क्या करें।