
अमेरिका। जाते-जाते अमेरिकी राष्ट्रयपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को बड़ा झटका दिया है। ट्रंप प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए चीनी स्मार्टफोन कंपनी शायोमी Xiaomi Corp और सरकारी तेल कंपनी चाइना नेशनल ऑफशोर ऑयल कॉर्प को ब्लैकलिस्ट कर दिया।
चीनी सेना से जुड़ाव के आरोप में इन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है। राष्ट्रपति चुने गये जो बाइडेन के सत्ता संभालने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप की यह चीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है। दक्षिण चीन सागर में बने तनाव की वजह से यह अमेरिका की चीन पर दबाव बनाने की कोशिश है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार गहरे सागर में तेल का अन्वेषण करने वाली चीन की मुख्य कंपनी चाइना नेशनल ऑफशोर ऑयल कॉर्प के बारे में कहा गया है कि वह बिना इजाजत के अमेरिका से किसी प्रकार की टेक्नोलॉजी हासिल नहीं कर सकती। गौरतलब है कि इसके पहले दिसंबर 2020 में अमेरिकी सरकार ने 60 चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया था।