इजरायली दूतावास के निकट हुए विस्फोट की जांच करने पहुंची एनएसजी टीम

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। इजरायली दूतावास के निकट हुए विस्फोट के बाद दिल्ली एनसीआर में हाई अलर्ट के बीच शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम धमाके वाली जगह पहुंची है। एनएसजी खासतौर पर यह जांचने पहुंची है कि बम में किस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ था और उनकी क्षमता कितनी थी। 

उधर, जैश-ए-उल-हिन्द ने दावा किया है कि इजराइली दूतावास के पास उसने धमाका किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शुक्रवार शाम इजरायली दूतावास के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रह रहे ईरानियों से पूछताछ कर रही है। जिन विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है, उनमें खासतौर पर वे लोग शामिल हैं, जिनका वीजा समाप्त हो गया है।