पारा शिक्षकों का 17 जनवरी से शुरू होगा आंदोलन, बनी रणनीति

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। राज्य के 68 हजार पारा शिक्षकों का आंदोलन 17 जनवरी से शुरू होगा। इसकी रणनीति तैयार कर ली गई है। पहले चरण में सत्‍ता पक्ष के सभी विधायकों के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद मंत्री आवास और अंत में सीएम आवास के समक्ष ‘वादा पूरा करो प्रदर्शन’ किया जाएगा।

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई के निर्देश पर रविवार को राज्य के सभी प्रखंड में बैठक हुई। पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया। इसके बाद भी चुनाव में सीएम द्वारा किया गया वादा पूरा होने पर भी नहीं हो पाया है।

प्रखंडों में आयोजित बैठक में पारा शिक्षकों ने 17 जनवरी को सत्तापक्ष के सभी विधायकों के आवास, 24 जनवरी को सभी मंत्रि‍यों के आवास और 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष ‘वादा पूरा करो प्रदर्शन’ करने का निर्णय लिया। इसमें शत प्रतिशत उपस्थिति का संकल्प भी लिया गया।

बैठक में  बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू), मोहन मंडल, प्रमोद कुमार, नरोत्तम सिंह मुंडा, दशरथ ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।