भारतीय छात्र ने दिखाई प्रतिमा, नासा में मून टू मार्स एप चैलेंज जीता

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

हरियाणा। भारतीय छात्र ने एक बार फिर विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एक भारतीय छात्र ने नासा में मून टू मार्स एप चैलेंज जीता है। आर्यन जैन नामक यह छात्र गुरुग्राम के सनसिटी स्कूल में पढ़ता है। आर्यन और उसकी टीम ने इस बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से आयोजित किए गए आर्मेटिस नेक्‍स्‍ट-जेन एसटीईएम-मून टू मार्स एप डेवलपमेंट चैलेंज को जीता है।

इस साल नासा की स्पेस कम्यूएनिकेशंस एंड नेवीगेशंस ने प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसके तहत छात्रों को एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करनी थी, जिससे चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने और वहां जांच-पड़ताल करने के अभियान की रूपरेखा तैयार की जा सके।

आर्यन जैन टीम यूनिटी नामक टीम के सदस्य थे। उनकी टीम में उनके अलावा अनिका पटेल, एंडी वांग, फ्रैंकलिन हो, जेनिफर जियोंग, जस्टिन जी और वेदिका कोठारी शामिल थे। वे अमेरिका के व्हिटनी हाई स्कूूल के नेतृत्व में गठित 5 ग्लोबल स्कूलों की संयुक्त टीम में थे। अब इन सभी टीम सदस्यों को फरवरी में नासा के वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष क्षेत्र की इंडस्ट्री के बड़े लोगों से बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है।