रांची। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को राहत दी है। उसने सभी जीपी2 सिम में 31 मार्च, 2021 तक इनकमिंग सुविधा प्रदान की है।
बीएसएनएल के वैसे उपभोक्ता जिनका नंबर बहुत दिनों से बंद पड़ा हुआ है, उनके नंबर को फिर से 31 मार्च, 2021 तक इनकमिंग सुविधा प्रदान की गयी है। इस दौरान उपभोक्ता अपने नंबर पर 75 रुपए से रिचार्ज कर उसे फिर से चालू कर सकते हैं। पीवी 1199 (पीवी 1499 के बदले) और पीवी 139 (पीवी 187 के बदले) से रिचार्ज करके बीएसएनएल की बेहतर सेवा का आनंद उठा सकते हैं।
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह ने और महाप्रबंधक विपणन वीके मौर्य ने दावा किया कि जहां सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी अपनी कॉल एवं डाटा दरों में वृद्धि कर रही हैं, वहीं बीएसएनएल अपनी पुरानी दरो पर ही सेवा दे रही हैं। उन्होने बताया कि हम अपने उपभोक्ताओं का विशेष ख्याल रखते हुये उनके बंद पड़े नंबरों को 31 मार्च, 2021 तक चालू कर दिया गया हैं।