Big News : भारत में कोरोना वैक्सीन को DCGI की मंजूरी

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को इमरजेंसी इस्तेमाल की स्वीकृति दे दी।

एक दिन पहले ही सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने डीसीजीआई को वैक्सीन की अनुमति देने की सिफारिश की थी। प्रधानमंत्री ने वैक्सीन की मंजूरी मिलने पर वैज्ञानिकों को बधाई दी।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति दी जाती है। उसने मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति भी दी है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के मुताबिक वैक्सीन 110 प्रतिशत सुरक्षित है। किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं। जैस दर्द, बुखार, एलर्जी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को DCGI से अनुमति मिलने के लिए देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी।

बतातें चलें कि वैक्सीन लगाने का शनिवार को ड्राई रन किया गया था। इस दौरान केंद्रीय स्‍वास्‍‍‍‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने कहा था कि देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। पहले फेज़ में 1 करोड़ हेल्थ केयर वर्कर्स और 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन फ्री में उपलब्ध करायी जाएगी।