बैंक ऑफ बड़ौदा ने बांटे 50 करोड़ रुपये के ऋण

झारखंड
Spread the love

रांची। बैंक ऑफ बड़ौदा की पतरातू शाखा द्वारा हनुमान गड़ी पंचायत भवन में ऋण वितरण शिविर का आयोजन 25 जनवरी को किया गया। समारोह में पतरातू, भुरकुंडा और रामगढ़ शाखा के अलावा रांची जिले की विभिन्न शाखाओं द्वारा एक हजार स्वयं सहायता समूहों को लगभग 50 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि डीजीएम पटना अंचल, झारखंड और ओडिशा क्षेत्र के जगदीश तुंगारि‍या ने कहा कि स्वयं सहायता समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में एकता एवं आत्मनिर्भरता की भावना जागृत हो रही है। विशिष्ट अतिथि पतरातू बीडीओ देवब्रत पाठक ने कहा बैंक लगातार बिना किसी समस्या के समूह से जुड़े लोगों को ऋण देने का काम कर रहा है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के सभी क्षेत्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई। समारोह में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख रांची मनोज कुमार, मुख्य प्रबंधक रातू रोड शाखा सुखेश्‍वर कुमार, राजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार अग्रवाल, आलोक केशरी सहित अन्‍य लोग उपस्थित थे।