भुवनेश्वर। नवोदित अभिनेता नवीन इस साल चार उड़िया फिल्मों में नजर आयेंगे। कुछ फिल्में पूरी तरह से तैयार हैं। कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू होने को है। आने वाली फिल्मों में ऑफिसर, मून हेबी हीरोइन, हुर्दया देलू जाली, परी शामिल हैं। सभी फिल्में रचनात्मक और मनोरंजक हैं। ऑफिसर वास्तविक कहानी पर आधारित है। मून हेबी हीरोइन कास्टिंग काउच पर आधारित है। परी एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म है।
सभी फिल्मों में नवीन का किरदार अलग और दमदार है। हर फिल्म में उनका एक अलग किरदार दर्शकों को देखने को मिलेगी। उनके साथ उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय कलाकार भी नजर आयेंगे। ऑफिसर और परी फिल्म उड़िया के साथ भोजपुरी में भी बनेगी। फरवरी से इनकी कई भोजपुरी फिल्में भी शुरू होने को है। आने वाले समय में नवीन भोजपुरी फिल्मों में ही ज्यादा काम करेंगे।