बैंक अधिकारी बनकर ठगने वाले 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार

अपराध
Spread the love

जामताड़ा। बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले 6 साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनके पास से मोबाइल, सिम कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किये गये।

साइबर पुलिस ने नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 11 मोबाइल 24 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड बरामद की।

जानकारी के मुताबिक बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराधी लोगों से संपर्क करते थे। उनसे गोपनीय जानकारी मांगकर ठगी किया करते थे। अब तक उन्‍होंने काफी लोगों को अपना श‍िकार बनाया था।

बतातें चलें कि झारखंड के विभिन्नक जिलों से लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है। वे नये-नये तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगते थे।