मुंबई। मुकेश अंबानी पोते होने की खुशी में अपने 10 हजार Jio यूजर को 299 GB DATA पूरे 3 महीने के लिए फ्री में देने का वादा किया है। अभी नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें।
इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। कई बार इसे दोस्त और रिश्तेदारों को भी भेजने के प्रोत्साहित किया जाता है।
कभी लॉकडाउन में पढ़ाई के लिए, तो कभी करोड़ों यूजर्स पूरा होने की खुशी में जियो समूह की ओर से फ्री डाटा देने का वादा करने का मैसेज वायरल हो रहा है।
नया कारण बताकर इसकी समय सीमा भी लगातार बढ़ा दी जाती है। पड़ताल में यह खबर/सूचना पूरी तरह फर्जी पाई गई। इसपर ध्यान नहीं दें। लोगों को ठगने के लिए इस तरह के मैसेज दिये जा रहे हैं। इस तरह के लुभावने बातों में आ जाने पर आपका बैंक एकाउंट खाली हो सकता है।