रांची। सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर रांची के मोरहाबादी मैदान में 29 दिसंबर को कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। कार्यक्रम को लेकर 28 दिसंबर को ड्राई रन होगा।
रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को तैयारी को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय, प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, सभी कोषांगों के वरीय, प्रभारी, जिला के विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय, प्रभारी पदाधिकारियों से अब तक किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा आदेश दिये। उन्होंने कहा कि तैयारी को लेकर विभिन्न कोषांगों के कार्य आवंटित कर दिए गए हैं। संबंधित नोडल पदाधिकारी अपने कार्य एवं दायित्वों का ससमय निष्पादन करें।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एक दिन पहले 28 दिसंबर को ड्राई रन किया जायेगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कार्यक्रम की तैयारी, मिनट 2 मिनट प्रोग्राम संचालन की देखरेख, ट्रैफिक रूट चार्ट, विधि व्यवस्था, भोजन एवं पेयजल वितरण, चिकित्सा, शौचालय आदि की व्यवस्था को लेकर भी संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।