रांची। शहीद शेख भिखारी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को रांची के सीआईपी वर्कशॉप मैदान में हुआ। फाइनल मैच स्वर्गीय नूर मोहम्मद फुटबॉल क्लब, सिमलिया और इलेवन स्टार, टुंडूल के बीच खेला गया। खेल के 22वें मिनट में टुंडूल की ओर से बुधवा उरांव ने गोल किया। खेल के अंतिम क्षण तक सिमलिया की टीम गोल करने का प्रयास की, लेकिन गोल नहीं कर सकी। टुंडूल की टीम 1-0 से फाईनल मुकाबले की चैंपियन बनी।
विजेता टीम टुंडूल को 2.5 लाख रुपये नकद और गोल्ड कप और उपविजेता टीम को 1.50 लाख रुपये नकद एवं छोटा गोल्ड कप देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरिज का खिताब टुंडूल टीम के मुसा को मिला। उसे स्कूटी दिया गया। फाईनल मैच का मैन ऑफ द मैच का खिताब बुधवा उरांव को दिया गया।
इसके पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, मतलुब हासमी, झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम, केंद्रीय नेता समनुर मंसूरी, मनोज पांडेय, चितरंजन कुमार, सैयद आरिफ हुसैन, आदिल इमाम, डॉ हेमलाल मेहता ने संयुक्त रूप से किया।
फाईनल मुकाबले से पूर्व बालिकाओं का प्रदर्शनी मैच इरम इम्तियाज स्पोर्टिंग बनाम सफक शाहिद क्लब के बीच मैच हुआ। इसमें टाइब्रेकर में शाहिद क्लब 3-2 गोल से विजेता बना।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्य संरक्षक मुश्ताक आलम, अध्यक्ष मोख्तार आलम, सचिव मो शाहिद, मो इम्तियाज, जुल्फिकार खान, खेल प्रभारी सैफुल्लाह खालिद, अलीमुद्दीन अंसारी, मोनू सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मंजर आलम ने दी।