अरविंद अग्रवाल
पलामू। जिले के छतरपुर प्रखंड के भव फैक्ट्री के समीप धान क्रय केंद्र खुला। इसका उद्घाटन विधायक पुष्पा देवी, पूर्व सांसद और भाजपा नेता मनोज कुमार, बीडीओ तेज कुमार हस्सा, सीओ राकेश कुमार तिवारी, प्रखंड कृषि विभाग के धर्मेन्द्र कुमार, सेंटर प्रबंधक बैजनाथ प्रसाद सहित अन्य ने किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र के खुल जाने से किसान आसानी से अपने धान की बिक्री कर पायेंगे। उन्हें धान की सही कीमत भी मिल पाएगी। किसान बिचौलियों के पास औने-पौने दामों में धान बेचने से बच सकेंगे। किसानों को आसानी से सरकार द्वारा निर्धारित कीमत समय पर मिलेगी।
अतिथियों ने कहा कि क्रय केंद्र नहीं खुलता तो किसानों से खेत खलियान से ही धान का उठाव बिचौलियों द्वारा कर लिया जाता। अब इस पर अंकुश लगेगा। जिस किसानों का निबंधन नहीं हुआ है, वे अपना निबंधन करा ले। इस केंद्र से नगर पंचायत सहित प्रखंड के अन्य किसान लाभांवित होंगे। इसी कड़ी में विधायक पुष्पा देवी ने जरूरतमंदों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया।
धान क्रय केंद्र के परचेजिंग ऑफिसर अभिषेक कुमार ने बताया कि इस केंद्र से किसानों को प्रति क्विंटल सरकार द्वारा 1868 और बोनस 182 रुपया मिलाकर 2050 रुपया मिलेगा। जिस किसानों का निबंधन हुआ है, वही किसान धान बेच पाएंगे। सेंटर प्रबंधक बैजनाथ प्रसाद के प्रयासों से धान क्रय केंद्र का आरंभ किया गया। इस अवसर पर संतोष गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नरेश यादव, युवा नेता चंदन यादव, नवल प्रसाद, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, सुरेश प्रसाद, सुधीर सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।