पुलिस के बीच-बचाव से संभाला मामला
देवघर। बाबानगरी में किसान विरोधी बिल को लेकर भारत बंद के दौरान बीजेपी और महागठबंधन के नेताओं में नोकझोंक और टकराव की स्थिति पैदा हो गई। बंद के दौरान जिले में 417 बंद समर्थक को गिरफ्तार किया गया। इनमें देवघर में पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनम संजय, जेएमएम नेता सुरेश साह आदि शामिल हैं।
भारत बंद का समर्थन करने के लिए देवघर के टावर चौक पर महागठबंधन के जेएमएम, आरजेडी व कांग्रेस के नेता टावर चौक पहुंचे थे और यहां पर प्रदर्शन करने के बाद दुकानों को बंद करवा रहे थे। बंद समर्थकों का नेतृत्व पूर्व नगर विकास मंत्री झारखंड सुरेश पासवान कर रहे थे। इसी बीच अचानक भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल दी। जैसे ही बीजेपी की यह रैली टावर चौक पहुंची, महागठबंधन और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए। टकराव की स्थिति को देखते हुए और माहौल खराब होता देख देवघर सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव और पुलिस बल ने बीच-बचाव किया. मामला बहुत नहीं बिगड़ा, पर काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक होती रही.
बीजेपी नगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के हित के लिए यह फैसला लिया है और इस बंद का कोई भी समर्थन नहीं कर रहा है। यहां पर महागठबंधन के नेताओं के द्वारा जबरन दुकानें बंद कराई जा रही थी, जिसके बाद इन दुकानों को खुलवाने के लिए यह मार्च निकाला जा रहा था।
वहीं महागठबंधन के नेता पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि बीजेपी के लोग भारत बंद को विफल कराने के लिए ऐसी ओछी हरकत कर रहे हैं। सुरेश पासवान ने कहा कि आज बंद पूरी तरह से सफल रहा और आम लोगों ने जब इसका समर्थन किया है, तो बीजेपी इस से तिलमिला गई है और इस बंद को असफल करने के लिए नोकझोंक कर रही है। वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह बंद किसानों का बंद है। राजनीतिक पार्टियां सिर्फ बंद का समर्थन कर रही है। लेकिन बीजेपी को अपना जनाधार खिसकता देख ऐसी हरकत करनी पड़ रही है। कुल मिलाकर हालात बिगड़ने से पहले ही संभल गया।