छत्तीसगढ़। कोरिया में एक भालू के हमले में चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि भालू के हमले में तीन लोग घायल हो गए। घटना स्थल पर देर रात डीएम और एसपी भी पहुंच गये।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि सोनहत के अंगवाही के दस लोग देवगढ़ जंगल में हर्रा एकत्र करने गये थे। शाम को लौटते समय अचानक भालू ने इन लोगों पर हमला कर दिया। घायलों को बैकुंठपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गये हैं। लोगों ने भालू को मारने की मांग की है। इधर इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।