जिला परिषद की बैठक में पांच पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का चयन

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिला परिषद ने पाइप लाइन से जलापूर्ति की पांच योजनाओं का चयन किया। परिषद की बैठक बुधवार को नवनिर्मित भवन में हुई। बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष सुनैना कुमारी, उपाध्यक्ष जफर खान, उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अखौरी शशांक सिन्हा, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि नीशीथ जायसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी कनकलता भानू, जिला अभियंता तारणी प्रसाद मुखिया, जिला परिषद सदस्य सेन्हा रामलखन प्रसाद, सदस्य कैरो पूनम मिंज, सदस्य लोहरदगा बिरजमनी उरांव, सदस्य किस्को रानी देवी, सदस्य पेशरार विनोद सिंह खेरवार एवं सभी प्रमुख जिला, पेयजल के कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, आरईओ के सहायक अभियंता, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद के कनीय अभियंता नवनीत रंजन भगत, जिला परिषद के प्रधान सहायक विवेक सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

ये निर्णय लिये गये

15वें वित्त आयोग मद की आबद्ध निधि से 65 लाख 4 हजार 345 रुपये और अनाबद्ध निधि से 65 लाख 4 हजार 345 रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी गई।

15वें वित्त आयोग से कार्यान्वित होने वाली 2.5 लाख रुपये से कम राशि वाली योजनाओं का चयन लाभुक समिति की बैठक में किया गया।

5 पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का चयन किया गया।

जिला परिषद में संविदा पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की गई।

नरौली बसंती मोड़ से अकाशी होते हुए भंडरा बाजार तक सड़क बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव विभाग को भेजने का आदेश दिया गया।

सभी विकास कार्यों की समीक्षा की गई।