रांची । झारखंड की राजधानी रांची स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में चल रहे वर्चुअल फिट इंडिया सप्ताह का समापन हो गया। सीबीएसई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन वर्चुवल असेंबली आयोजित की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों ने व्यायाम के साथ एरोबिक्स का आनंद उठाया। दूसरे दिन विद्यार्थियों ने वर्चुअल प्रार्थना सभा में पीटी शिक्षक विशाल सिंह एवं राजाशीश सरकार के निर्देशन में विभिन्न योग आसनों के द्वारा फिटनेस की महत्ता को समझा।
इस अवसर पर विद्यालय ने वेबेक्स मीट पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। शिक्षक शशि भूषण सिंह ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को मानसिक स्वस्थ्य कार्यक्रम से संबंधित विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने वैश्विक महामारी के इस दौर में शारीरिक स्वस्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वस्थ्य की उपयोगिता एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। इसी कड़ी में 4 दिसंबर को वरिष्ठ जीव विज्ञान शिक्षक डॉ आरके रंजन ने विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों को ‘भोजन एवं पोषण’ का इस कोरोना काल में क्या महत्व है और खानपान से संबंधित अति उपयोगी बातें बतायी, ताकि हम कोरोना को मात दे सकें।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पोस्टर बनाने और निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी हुई। बहुत से विद्यार्थियों ने ब्रेन गेम जैसे रूबिक्स प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को कोरोना की आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का संदेश दिया। कहा कि स्वयं को फिट रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम जरूर करें। पोषक आहार लें, ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सके। अंतिम दिन पारिवारिक स्वास्थ्य कल्याण को समर्पित रहा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के माता-पिता भी इस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीसी इंचार्ज श्रीमती ए फातिमा, श्रीमती कु वीणा के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान रहा।
प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थी
पोस्टर मेकिंग – सोहम, सागनिक, दिशिता, अदिति, कुनाल, सोमित, अविनाश एवं प्रतिभा।
रूबिक्स क्यूब प्रतियोगिता – कुणाल, सिद्धार्थ, आयुश
निबंध लेखन – प्रियदर्शी शेखर, वानिया फात्मा, सुतीर्थदान, विशाखा, अनुष्का रानी, भावेश, अहेली दास, आदित्य कुमार एवं सिनाई एवेलयान।