इनकम टैक्स की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल कर्मी ने किया काबू

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड ओवरब्रिज के पास स्थित इनकम टैक्स के बिल्डिंग में आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते दमकल की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची। कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पा लिये जाने के बाद भी काफी देर तक बिल्डिंग से धुआं निकलता रहा।

इनकम टैक्स की बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने में दमकल कर्मियों ने कहा कि आग देर रात लगी है। इस बात की जानकारी सुबह मिली है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स बिल्डिंग के तीसरे मंजिल में सर्वर रूम में आग लगी थी। आग लगने के बाद सर्वर रूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने से बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है।