ऐसा नियुक्ति पत्र मिलने पर नहीं हो खुश, जानें वजह

पोस्टमार्टम
Spread the love

ऐसा नियुक्ति पत्र मिलने पर खुश नहीं हो। मांग गया पैसा भी नहीं दें, वर्ना आपको चूना लग सकता है।

दरअसल ‘एक्साइज मिनिस्ट्री, भारत सरकार’ द्वारा फील्ड वितरण अधिकारी के पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। इसमें 2200 रुपये पंजीयन शुल्क के रूप में मांगा गया है।

PIB Fact Check में यह नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया है। ऐसा कोई भी मंत्रालय या आबकारी विभाग रोजगार योजना केंद्र सरकार के अधीन नहीं है।