- महिला शक्ति केंद्र योजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में आया मामला
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। महिला शक्ति केंद्र के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड स्तरीय समिति का गठन करना है। इसके लिए जिला/ प्रखंड के महाविद्यालयों से चार शैक्षणिक कार्य से जुड़े लोगों (Faculty Members) का चयन कर सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांगी गयी थी। उन्होंने 7 प्रखंड में से 3 प्रखंड के ही फैकल्टी मेंबर्स की सूची उपलब्ध कराई गई है। यह बातें महिला शक्ति केंद्र (MSK) योजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में उभरकर सामने आई। इस संबंध में उपायुक्त ने शीघ्र शेष प्रखंड के फैकल्टी मेंबर्स का चयन कर उसकी सूची जिला समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य एक स्थान पर ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सभी जानकारी प्रदान करते हुए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाया जाना है। महिलाओं की देखभाल, संरक्षण और विकास में वृद्धि करना है।
महिला शक्ति केंद्र योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए 6 प्रखंडों (पेशरार छोड़कर) में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स गठन किया जा चुका है। प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स में हाई स्कूल के पांच शिक्षकों को लिया जाना है। पेशरार प्रखंड में हाई स्कूल के पांच शिक्षक नहीं होने के कारण टास्क फोर्स का गठन नहीं किया जा सका है। इस संबंध में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पेशरार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स गठित करने के लिए निकटतम किस्को एवं सेन्हा प्रखंड के हाई स्कूल के शिक्षकों को शामिल कर टास्क फोर्स का गठन करना सुनिश्चित करें।
महिला शक्ति केंद्र योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए 6 प्रखंडों (पेशरार छोड़कर) में प्रत्येक प्रखंड में 25 छात्र वालेंटियर्स का चयन किया जा चुका है। छात्र वालिंटीयर्स में महाविद्याल/विद्यालयों के छात्रों का चयन किया जाना है। NSS/NCC के छात्र को भी शामिल किया जा सकता है। पेशरार प्रखंड में संबंधित प्रखंड के महाविद्यालय/विद्यालयों के छात्र नहीं मिलने के कारण छात्र वॉलिंटीयर्स का चयन नहीं किया जा सका है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि पेशरार प्रखंड में छात्र वॉलिंटीयर्स का चयन करने के लिए निकटतम किस्को एवं सेन्हा प्रखंड के विद्यालयों के छात्रों को शामिल कर छात्र वॉलिंटीयर्स का चयन करना सुनिश्चित करें।
महिला शक्ति केंद्र योजना के कार्यान्वयन के लिए उपायुक्त द्वारा जिला स्तर पर नियुक्ति से संबंधित लंबित कार्य को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, होप संस्था की सचिव मनोरमा एक्का, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।