बिहार में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिहार मनोरंजन
Spread the love

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बिहार के गया कोर्ट में मामला दर्ज हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के एक नेता ने गया कोर्ट में यह मामला दर्ज कराया है। कंगना रनौत के साथ-साथ ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेश्वरी और ट्विटर कॉल डायरेक्टर महिमा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पूरे देश में सामाजिक नेता के रूप में जाने जाते हैं। उनके खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने चुनाव की फोटो को प्रयोग में लाकर 3 दिसंबर को ट्वीट किया, जिसमें उन्हें आजाद कश्मीर बताया गया है। कंगना ने इस तरह की टिप्पणी करके उपेंद्र कुशवाहा के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है, जो काफी शर्मनाक है। कंगना रनौत के ट्वीट से आहत होकर जिला कोर्ट गया में कंगना के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है। दरअसल, कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेताओं की पुरानी फोटो को लुटियंस, लिबरल, जिहादी, आजाद कश्मीर, अर्बन नक्सल, कम्युनिस्ट और खालिस्तानी बताया गया था।