मुंबई। अभिनेता सूरज सम्राट आगामी भोजपुरी फिल्म के लिए अनुबंधित किये गए। फिल्म ‘अर्धांगिनी’ की सफलता के बाद सूरज सम्राट को दर्जनों फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं। कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। कई फिल्मों की शूटिंग अभी होनी है। एक और भोजपुरी फिल्म के लिए सूरज को अनुबंधित किया गया है। इसकी शूटिंग मार्च में की जायेगी।
आरव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के निर्माता विपिन यादव ने सूरज सम्राट को पार्क एवेन्यू स्टूडियो मुंबई में अनुबंधित किया। इस दौरान निर्देशक हसन गद्दी, लेखक रामचंद्र सिंह, संगीतकार अमन श्लोक सहित अन्य मौजूद थे।
आपको बता दें कि हसन गद्दी के साथ सूरज सम्राट फिल्म हमदर्द कर चुके हैं। इसका पोस्ट प्रोडक्शन जारी है। बहुत जल्द फिल्म रिलीज भी की जायेगी। आने वाली फिल्मों की बात करें तो सूरज दी रिवेंजर मैन, हत्यारा, राजनंदनी, हमदर्द, तेरी दुल्हन सजाऊंगी आदि फिल्में भविष्य में रिलीज होगी।