ये पार्ट टाइम जॉब है। घर पर रहकर मोबाइल से इसे कर सकते हैं। इसके जरिये आप 10 से 30 मिनट में 200 से 300 रुपये प्रतिदिन कमा सकते हैं। नये यूजर्स को 50 से 500 रुपये तक का बोनस देने का दावा किया जा रहा है।
इस मैसेज में लिखा होता है- नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें और आज ही से कमाना शुरू करें। इस तरह के मैसेज के साथ एक लिंक होता है जिस पर क्लिक करते ही आपकी निजी जानकारियां जिनमें बैंक डिटेल और कई अहम जानकारियां हैकर के पास चली जाती हैं।
आपके फोन पर अक्सर इस तरह के मैसेज आते रहते हैं। जॉब की जरूरत होने के बाद भी इस तरह के मैसेज से सावधान रहे। साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का यह नया तरीका ढूंढा है।
लोगों को काम और कमाई का झांसा देकर चूना लगा रहे हैं। बीते सोमवार को इसी तरह के लिंक के जरिये एक व्यक्ति के बैंक खाते 15000 हजार रुपये निकाल लिये गये।
ऐसे में इस तरह का मैसेज आने पर उसके लिंक को नहीं खोले। लिंक खोलने पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।