नवोदय विद्यालय के लिए 15 दिसंबर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची । जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी क्लास में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पांचवी क्लास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सत्र 2021-22 में नामांकन के लिए 10 अप्रैल 2021 को प्रवेश परीक्षा का निर्धारण किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र आवेदक और परिजन के हस्ताक्षर के बाद वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। आवेदक की तस्‍वीर, हस्ताक्षर और परिजन का हस्ताक्षर होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले वर्तमान सत्र 2020-21 में जिले की किसी भी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की क्लास पांच में पढ़ने वाले होने चाहिए। छठी क्लास में नामांकन के लिए आवेदक करने की उम्र सीमा 1 मई, 2008 से 30 अप्रैल, 2012 के बीच होनी चाहिए।